T20 WORLD CUP-भारतीय टीम पहुंची ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में, रोहित शर्मा का कहर

रोहित शर्मा (92) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में 206 रन का लक्ष्य रखा था

ख़बर शेयर करें -
सेंट लूसिया : टी-20 विश्व कप के सुपर 8 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमी फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया है. रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली.  टीम इंडिया  ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मैच में 24 रन से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा (92) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में 206 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 181 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन ट्रेविस हेड ने बनाए। उन्होंने 43 गेंदों में 76 रन जुटाए, जिसमें 9 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन औ र कुथा लदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक शिकार किया। आपको बता दें,  भारत सुपर-8 राउंड के अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ टॉप पर रहा। भारत  की सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से टक्कर होगी।

Related Articles

हिन्दी English