टी-सीरीज ने किया हन्नी सचदेवा का नया गीत लाचं….’ले चल वहां’
ऋषिकेश : डिवोनशल गीतकार हन्नी सचदेवा अब छोटे पर्दे पर अपनी शोहरत बढ़ाते जा रहे हैं। भजन गायक से अपना सफर शुरू करने वाले हन्नी सचदेवा यूं तो मशहूर भजन गायक बंटी सचदेवा के सुपुत्र हैं, लेकिन हन्नी ने अपनी मेहनत के बल पर अब तक लगातार कई एल्बम बनाकर दर्शक व श्रोताओं के बीच पेश कर दिए हैं। इसी कड़ी में हन्नी सचदेवा का नया एल्बम आया है, ले चल वहां। खास बात यह है कि इस एल्बम के लिए बोल भी हन्नी सचेदवा ने खुद लिखे हैं और इसे गाया भी हन्नी सचदेवा ने ही है, यही नहीं म्यूजिक का खूबसूरत डायरेक्शन और कंपोजिंग भी हन्नी सचदेवा ने ही किया है। एल्बम का वीडियो प्रोडक्शन मशहूर एचएस कैंडिड शॉट्स और वीडियो का बकमाल डायरेक्शन हन्नी सचदेवा ने ही किया है।
हन्नी अपनी कामयाबी और इस एल्बम को बनाने से लेकर लांच करने तक का सारा श्रेय अकाल पुरख वाहेगुरु जी और अपने पिता बंटी सचदेवा को देते हैं। हन्नी ने बताया कि वह आज जो भी है अपने पिता की बदौलत ही है। ये गीत अब तक काफी दर्शकों के मन को भी बहा चुका है l टी-सीरीज़ कंपनी ने हन्नी सचदेवा के इस एल्बम को हाई क्लास मार्क करते हुए इसकी लॉन्चिंग अभी हाल ही में की ।सचदेवा परिवार हन्नी सचदेवा की एल्बम से अत्यंत खुश हैं । लेकिन उनसे ज्यादा खुशी उनके पिता बंटी सचदेवा और अन्य परिवार वालों को मिली है।हन्नी सचदेवा ने बताया कि इस एल्बम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स और टी-सीरिज प्लेटफॉर्म पर काफी श्रोता सुन और देख रहे हैं। हन्नी की साथी कलाकार प्रभलीन कौर ने अपनी दमदार प्रस्तुति और अभिनय से यह एल्बम में जान डाली है । प्रभलीन कौर दिल्ली की रहने वाली हैं । जब प्रभलीन ने इस एल्बम के सीन और गीत के बोल सुनें तो वह खुद को हन्नी सचदेवा के साथ अभिनय करने से खुदको रोक न पाईं ।