उत्तराखंड में टोल प्लाजा पर चली तलवार, दो कर्मियों को किया घायल, पंजाब निवासी चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर : मामला लालपुर चौकी के पास चुकती टोल बैरियर का है. धार्मिक स्थल से जुड़ा होने की बात कहकर टोल देने से मना करने के मामले में तलवार के हमले से दो कर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंजाब निवासी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार सुबह दिल्ली नंबर की कार पर सवार लोग पहुंचे और एक धार्मिक स्थल से जुड़ा होने की बात कहकर टोल देने से मना कर दिया। टोल कर्मियों ने जब बिना टोल दिए जाने से मना किया तो उनका पारा चढ़ गया। आरोप है उन्होंने तलवार निकाल कर टोल कर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां टोल पर कार्यरत अन्य कर्मी भी पहुंच गए और मामला बिगड़ गया। इस दौरान तलवार से टोल कर्मी अजय ओर अरुण घायल हो गए। हाथ में गहरा जख्म लगने से लहूलुहान हो गए।

ALSO READ:  कपाट बंद होने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री केदारनाथ धाम पहुंचे

घटना की तस्वीरें CCTV में कैद हो गयी. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पहुंची मौके पर. चारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जो आरोपी हैं उनके नाम हैं, गुरलाल सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, गुरपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह, मनिंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, गुरप्रताप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी तरनतारन पंजाब को पुलिस कोतवाली ले गई। चारों के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया गया है।

ALSO READ:  जम्मू और कश्मीर में पौड़ी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर ने वुशु में जीता रजत पदक

Related Articles

हिन्दी English