सड़क हादसे में गयी नौजवान युवक की जान, स्विफ्ट कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर 

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  दर्दनाक दुर्घटना दिनाँक 22 मार्च सायं 7 बजे ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर ऋषिकेश से महज 5.6 किमी पहले कार की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार नौजवान की मौके पर ही मौत हो गयी। जो शाम को देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रहा था।  राज्य में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, पिछले कुछ महीनों से लगातार सड़क दुर्घटना (Road causalities) के मामले सामने आ रहे हैं। दर्दनाक मौतों का ये सिलसिला जारी है।इन सब दुर्घटनाओं का मुख्य कारण नशा और गाड़ियों की तेज गति और गैर जिम्मेदारी है। वाहन चालक के हाथ में बहुत लोगों की जिदंगी होती है, ये जिम्मेदारी बिना उचित जांच किए किसी को भी नहीं दी जा सकती।
ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आया है यहां यहां दिनांक 22 मार्च 2025 को शाम लगभग 7 से  7:30 बजे के बीच देहरादून से ऋषिकेश आते वक्त महज 5.6 किमी पहले गाडी न० स्कूटी चालक UK07AC-4686 को एक स्विफ्ट गाडी वाले ने सामने से टक्कर मार दी। जिसका वाहन न0 UK14TA-1726 है। टक्कर इतनी जोरदार थी की टक्कर की वजह से स्कूटी चालक धीरज चौहान उम्र 38 वर्ष की वही मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार आता चला है कि मृतक ऋषिकेश बापू ग्राम सुमन विहार गली नं एक में एक स्कूल गंगोत्री विद्या निकेतन में पढ़ता था एवम इससे पूर्व वो उच्च शिक्षा की राज्य मंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज के वैयक्तिक सहायक के तौर पर कार्य करता था।  मामले में पंचनामा कर मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, तथा कार चालक के विरुद्ध परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करा गया है।

Related Articles

हिन्दी English