अमित ग्राम में विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चली झाडू

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मंगलवार को   भारत सरकार के कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश की टीम द्वारा अमित ग्राम में  अगापे मिशन एकाडेमी स्कूल से लेकर शिव मंदिर तक  विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। स्वछता अभियान में जिसमें अगापे मिशन एकाडेमी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं और ए० एफ० सी० आई० होटल मैनिजमेंट अमित ग्राम के छात्रों ने अपनी भागेदारी की इस के साथ साथ उन्होंने दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे साफ सफाई रखने को कहा साथ ही ये भी कहा कि कूड़ा इकठ्ठा होने पर उस को नहीं जलाया जाना चाहिए। इस अभियान के संयोजक क्षेत्र के पार्षद श्री विपिन पंत ने कहा कि जमा हुआ कूड़ा निगम की गाड़ी में डालने को कहा। नगर आयुक्त शलेंद्र नेगी जी ने अपने संदेश में स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया । इस अभियान में  मुख्य रूप से ए,एफ,सी,ई के संस्थापक सत्या कपूरवान,  सैनिटरी इंस्पेक्टर  संतोष गुसाईं, सुनील नैनवाल, सुपरवाइजर अमित कुमार   अनिल फरष्वान अनूप बडोनी, निगम के सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।

Related Articles

हिन्दी English