उत्त्तराखण्ड : जगतदुरु स्वामी रामभद्राचार्य को, साहित्य क्षेत्र का सबसे बड़ा ज्ञानपीठ पुरुस्कार मिलने पर, बधाई देने पहुंचे संत महात्मा गण
- जगतदुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को, साहित्य क्षेत्र का सबसे बड़ा ज्ञानपीठ पुरुस्कार मिलने पर, बधाई देने पहुंचे संत महात्मा गण
देहरादून : सुप्रसिद्ध जगतगुरु पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य वर्तमान में देहरादून में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी दौरान उन्हें साहित्य क्षेत्र का सबसे बड़ा ज्ञानपीठ पुरुस्कार भी प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर विरक्त वैष्णव मंडल एवम अखिल भारतीय संत समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज, रामटेक महाराष्ट्र के पीठाधीश स्वामी अजय रामदास, तुलसी मानस मंदिर ऋषिकेश के महंत स्वामी रवि प्रपन्नाचार्य ने, देहरादून में जगतगुरु महाराज के पास पहुंचकर कुशल क्षेम जाना. इस अवसर पर साहित्य क्षेत्र के देश के सर्वोच्च ज्ञानपीठ पुरुस्कार प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिन। उनके साथ प्रमुख रूप से रामभक्त एवम मध्य प्रदेश के किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री संजय सक्सेना, महंत प्रमोददास, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक दिग्विजय, प्रदेश अध्यक्ष खेमसिंह, जगदीश दास, महावीर दास सहित अन्य साथी गण उपस्थित रहे। जगतगुरु स्वामी ने भी सभी संतजनों रामभक्तों के आगमन पर आत्मीय प्रसन्नता व्यक्त की उनका एवम हालचाल जाना।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने कहा कि यह सम्मान संपूर्ण वैष्णव एवं संतों का सम्मान है. समस्त भारतवासियों के लिए गर्व की एवं सम्मान की बात है. हमारे भारत के एक ऐसे ऋषि को यह सम्मान मिला है जो युवा संतो को प्रेरणा देने के साथ-साथ मार्गदर्शन का भी काम करेगा. इस सम्मान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा. इस अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति विरक्त विराट वैष्णव मंडल ने हर्ष जताया।