यूपी : शुद्ध वायु व वायरस मुक्त पर्यावरण के लिए मनाए वैदिक होली : धर्मेन्द्र द्विवेदी
साप्ताहिक मिलन शाखा राणा प्रताप महा विद्यालय में हुआ आयोजित..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ साप्ताहिक मिलन शाखा राणा प्रताप महा विद्यालय में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी की अगुआई में बीती 18 मार्च से आयोजित किया गया है, आयोजित कार्यक्रम में अमेठी जिले के भादर ब्लॉक के रहने वाले स्वावलंबी धर्मजीत यादव का विभाग प्रचारक श्री प्रकाश द्वारा अंग वस्त्र देकर तथा कृष्ण मोहन प्रांत संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत एवं जिला प्रचारक आशीष द्वारा भगवान श्री राम लला की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया,गौ धन(गोबर) एवं पेड़ पौधों, वनस्पतियों, सब्जियों,फूलो से निर्मित पूर्ण स्वदेशी गुलाल(अवीर)को लोगो में वितरित किया गया।कृष्ण मोहन ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी अमूल्य निधि पेड़ पौधे वनस्पतियां के कटान को रोकने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए,इस बार होली का दहन में हमें पेड़ों की लकड़ियों,प्लास्टिक इत्यादि की जगह गो काष्ट,गाय के कंडे उपले,गाय के घी,हवन सामग्री का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए जिससे वातावरण में मौजूद हानिकारक वायरस को आसानी से नियंत्रित किया जा सके तथा वायु मंडल ने वायु की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके हमे वैदिक पद्धति से होलिका दहन कर हमारी प्राचीनतम परंपरा को पुनः स्थापित करने के लिए कृति संकल्पित होना चाहिए जो आज के भौतिक युग में मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।विभाग प्रचारक श्री प्रकाश ने इसके प्रयोग से होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा की जब हम गोबर से बने हुए गो कास्ट उपले के प्रयोग से लाखों के पेड़ों को कटने से बचाया जा सकता हैं तथा उपले वा गो काष्ट बनाने वालों को भी आर्थिक मदद मिलेगी और पशु पालकों को बढ़ावा भी मिलेगा तथा पशु पालक बढ़ाने से समाज में दूध,दही,घी प्रचुर मात्र बढ़ेगी और समाज स्वस्थ होगा तथा पर्यावरण को भी प्रदूषण से बचाने में सक्षम होंगे।इस अवसर पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश मणी त्रिपाठी,सुरेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष गोरक्ष प्रकोष्ठ पूर्वी उत्तर प्रदेश,अजय सिंह,आलोक आर्य,डॉ पावन सिंह,डॉ अभिषेक पांडे,डॉ हरी दर्शन राम,सतेंद्र पटेल सुरेश सिंह ,सचिन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।