SVM ऋषिकेश में NSS  शिविर में अपनी प्रतिभा को दिखाने पर नौनिहालों का हुआ सम्मान

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज विवेकानन्द योग सभागार में  एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती  के संभाग निरीक्षक नत्थी लाल बंगवाल ने शिरकत की ।कार्यक्रम का शुभारंभ नत्थी लाल बंगवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नंद किशोर भट्ट ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में एन.एस .एस शिविर में अपनी प्रतिभा के कारण बेस्ट कमांडर, सर्वव्यवस्था प्रमुख,समाचार प्रमुख,कोठार व अन्य व्यवस्थाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को मुख्य अतिथि नत्थी लाल बंगवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने मेडल पहनाकर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।इससे पूर्व नत्थी लाल बंगवाल को विद्यालय परिवार द्वारा शॉल ओढ़कर व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिवादन किया ।कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि  बंगवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का बच्चा कल का भविष्य है,साथ ही इस वर्ष की बोर्ड मेरिट में छात्र छात्राओं को कैसे आए उसके लिए प्रेरित किया साथ ही कहा कि जो छात्र राज्य में  प्रथम  रहेगा उसके लिए विद्यालय व प्रांत उत्कृष्ट पुरस्कार की भी व्यवस्था करेगा ऐसा मेरा आपसे विश्वास है।विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि आपके नेतृत्व में विद्याभारती के सभी विद्यालय लगातार नए आयामों को छू रहा है हम सभी मां भगवती से आपके उज्ज्वल भविष्य की प्राथना करते है।रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में सतीश चौहान,कर्णपाल बिष्ट, नरेन्द्र खुराना,यशोदा भारद्वाज,रजनी गर्ग,राजू शर्मा एवं अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English