संदिग्ध युवक CCTV में कैद, दुकान के अन्दर गल्ले पर मार रहा था हाथ
देखें नीचे वायरल हो रहे CCTV की तस्वीरें—-
- सोमवार को दोपहार दो बजे की घटना, जैन मंदिर रोड के पास की घटना
- दुकान के अन्दर घुसा युवक, गल्ले में हाथ डालने की कर रहा था कोशिश लेकिन हुआ असफल
- दुकानदार राजीव अग्रवाल के मुताबिक़ फुटेज देखा तो हैरान हो गए, पत्नी थी उस समय दुकान पर
ऋषिकेश: जैन मंदिर वाली गली में एक दुकान हैं. लुधियाना वूल स्टोर के नाम से. यह दुकान अग्रवाल की है. वे तो थे नहीं उस समय लेकिन उनकी पत्नी दुकान पर थी. दोपहर दो बजे लगभग एक युवक आता है और कुछ सामान लेने की बात करता है. दुकान की मालकिन उसको जैसे ही सामान दिखाने के लिए गेट के पास लटकाए सामान की तरफ जाती है युवक का एक हाथ सीधे गल्ले पर जाता है. हालांकि इस में वह सफल नहीं हो पाया. लेकिन उसकी ये तस्वीरें CCTV में कैद हो गयी है. युवक ने कुछ लिया नहीं चला गया दुकान से. युवक कौन था, कहाँ से आया था कुछ नहीं पता. राजीव अग्रवाल ने शाम के वक्त फूटेज चेक किया तो उसमें युवक की गतिविधि संदिग्ध दिखी. उन्हूने फुटेज निकाल कर ग्रुप्स में डाल दिया. फिर वायरल हो गया. घटना पर दुकान मालिक राजीव ने “नेशनल वाणी” हिंदी से बात करने पर बताया, गनीमत रही उनकी पत्नी पर हमला नहीं किया, ऐसे युवकों का भरोसा नहीं है, पुलिस को सूचना देंगे होना तो जाना कुछ है नहीं….वे भी शाम तक छोड़ देंगे. हमें ही चौकस रहना पड़ता है. कुछ वर्ष पहले भी उन्हूने बताया उनकी दुकान में एक युवक ऐसे ही घुश गया था…उस समय उसे पकड़ लिया था. ऐसे में आस पास नशेड़ी प्रवृति के लोग घूमने रहते हैं. नशा भी बिकता है…खतरा बना रहता है. हम भी चौकस रहते हैं. हालाँकि यह असफल प्रयास था युवक का लेकिन इस तरह की हरकतें सभ्य समाज में ठीक नहीं है.