उत्तराखंड विस में बैक डोर भर्ती मामला…निलंबित सचिव मुकेश सिंघल को गैरसैंण भेजा गया

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: विधानसभा में बैक डोर भर्ती प्रकरण मामले में निलंबित सचिव मुकेश सिंघल को गैरसैंण भेज दिया गया है। अब गैरसैण से संबद्ध किया गया है मुकेश सिंघल को शासन के द्वारा।

आपको बता दें जांच के दायरे में सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल भी हैं। सिंघल को 5 साल में तीन पदोन्नति दी गई थी। जबकि वह उपसचिव शोध से सचिव विधानसभा बने थे। इस मामले पर विरोध भी काफी हुआ था और नियम विरुद्ध भी बताया गया था।

ALSO READ:  ऋषिकेश निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल को उनके थियेटर में अमूल्य योगदान के लिए "बलराज साहनी नेशनल अवार्ड "से नवाजा जाएगा

सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल को गैरसैंण से सम्बद्ध करने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले स्पीकर रितु खंडूरी भूषण ने मुकेश सिंघल पर जांच करने के आदेश जारी किए थे। विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर कुछ लोगों की नाम की लिस्ट आजकल तेजी से सोशल प्लेटफार्म में वायरल हो रही है उस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने कहा है कि सभी नियुक्तियां अस्थाई है इन्हें कभी भी हटाया जा सकता है।

Related Articles

हिन्दी English