भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुषमा पाल ने किया नामांकन
- अपने क्षेत्र में भारी संख्या में रैली निकाल किया मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त
ऋषिकेश : #उत्तराखंड में #नगर #निकाय #चुनाव के महासमर में सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन #ऋषिकेश #नगर #निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 19 में #सुषमा #पाल ने #भारतीय #जनता #पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने वार्ड में अपने समर्थ को के साथ भारी संख्या में रैली निकाल कर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।सोमवार को वार्ड नंबर 19 , सोमेश्वर मदिर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा पाल ने वार्ड नंबर 19 के क्षेत्र में सर्वप्रथम अपने समर्थकों के साथ सोमेश्वर महादेव मंदिर में मत्था टेक, पूजा अर्चना कर वार्ड में ढोल व तांशे के साथ संपर्क करते हुए बड़ी संख्या में जुलूस निकालकर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। वार्ड 19 के मतदाताओं को सुषमा पाल ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से विजय होने पर वह उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगीं।बताते चले इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जमा कराया।