लखनऊ की मेयर बनी उत्तराखंड मूल की और पूर्व सैनिक की पत्नी सुषमा खर्कवाल

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का परिणाम आ चुका है. कुल 17 नगर निगम हैं राज्य में ऐसे में सभी निगमों में मेयर भाजपा के जीते हैं. सबसे ख़ास बात है लखनऊ की. अब लखनऊ शहर की मेयर होंगी सुशा खर्कवाल. जो तीस वर्षों से भाजपा की कार्यकर्ता रहीं हैं.

राजनाथ सिंह की करीबी माना जाता है सुषमा को. ऐसे में भाजपा ने ब्राह्मण कार्ड खेला. सुषमा मूल रूप से उत्तराखंड की हैं. उनके पति पूर्व सैनिक हैं. हवलदार के पद पर से सेवानिवृत हुए हैं. सुषमा खर्कवाल ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की है. अटल जी के समय में उनका स्कूटर सभी सभाओं में सबसे आगे दौड़ता था. पार्टी ने उत्तराखंड मूल की होने की वजह से पहाड़ी राज्य के जो वोटर हैं उनको भी खींचने के लिए टिकट दिया था. लेकिन पार्टी ने सुषमा को टिकट देकर एक कार्यकर्ता को टिकट देकर सन्देश साफ दिया है.इससे पहले मेयर पद के लिए मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा बिष्ट, ममता बोरा, संयुक्ता भाटिया समेत 26 नामों पर चर्चा की थी. अंत में छह नामों को शार्ट लिस्ट किया गया. जिसमें से सुषमा खर्कवाल का नाम तय हुआ. पार्टी ने टिकट देकर और जनता ने बम्पर वोटों से जीता कर सुषमा को मेयर बना दिया है. अब सुषमा खर्कवाल होंगी मेयर लखनऊ की. बाकी 16 निगमों में भी भाजपा के मेयर बने हैं. मुख्यमंत्री योगी के लिए यह बड़ी जीत है .सपा-बसपा एक भी सीट नहीं जीत पायी है मेयर की.

Related Articles

हिन्दी English