रूड़की: “राष्ट्र विभूति सम्मान” से नवाजा गया ऋषिकेश की सुशीला सेमवाल समेत देश भर से आये 150 विभूतियों को

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • राष्ट्र विभूति सम्मान से सम्मानित हुआ ऋषिकेश का  संस्कारशाला परिवार
  • अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल भी हुई सम्मानित   
रूड़की/ऋषिकेश : रविवार को इमली खेड़ा धर्मपुर स्थित फोनिक्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह का आयोजन  आयोजित हुआ. यह आयोजन योगेश शिक्षा कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट एवं फोनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न किया गया। इसमें देश के लगभग सभी राज्यों से लगभग 150 राष्ट्रीय स्तर की विभूतियां चयनित की गई थी।जो कि शिक्षा, कला अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करते हैं.  संयोजक  संजय वत्स ने बताया कि यह कार्यक्रम एक विशेष प्रकार का अनुभव है. जब सारे राष्ट्र के महान विभूतियां एक मंच पर आवर्त की गई है. इन विभूतियों में अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल भी रहीं. इस अवसर पर उन्हूने कहा, समाज में प्रतिदिन हम सेवारत रहते हैं. अगर आपको कोई सम्मान मिलता है तो वह आपके कर्म का प्रतिफल है. साथ ही आपको अपनी जिमीदारियों का भी अहसास कराती है. आगे की चुनातियों के लिए भी आगाह कराता रहता है. हमारे गुरुजी द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में हम सेवा करते हैं. आभार जताती हूँ आयोजक मंडल का जिन्हूने सम्मानित होने का अवसर दिया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कुलपति डॉक्टर मनीष पांडे  कार्यक्रम के  अध्यक्ष  जन्मेजय,  सचिव  सुमन चौहान  और कार्यक्रम के सहयोग से संजय दत्त,  प्रिया यादव,  डॉक्टर प्रिया यादव,  अध्यक्ष  चौरव जैन  के के द्वारा संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलन किया गया. इसके बाद सरस्वती वंदना और गणेश वंदना फोनिक्स यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के द्वारा की गई.  तत्पश्चात मौजूद विभूतियों के द्वारा काव्य पाठ और काव्य रचनाओं का वाचन किया गया. उसके बाद भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य से लगभग 150 से अधिक विभूतियों का सम्मान किया गया.  इस अवसर पर ऋषिकेश से संस्कारशाला परिवार के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सन्तोष व्यास, डॉ बिशम्बरी भट्ट, डॉ रचना कुंदनानी, अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष और समाजसेवी  सुशीला सेमवाल,  डॉ सविता रतूड़ी, डॉ प्रियंका भट्ट, डॉ रश्मि पैन्यूली, सिद्धि डोभाल, डॉ भगतराम विज्ल्वाण, डॉ सिमरन कुंदनानी, शकुंतला व्यास  रमेश चंद्र उनियाल डॉ भगत सिंह राणा हिमाद, समाजसेवी नवीन कुंदनानी,  प्रमिला बिजल्वाण, गीता मनीषी अमृत  राष्ट्रीय विभूति सम्मान से सम्मानित किए गए।डॉ सन्तोष व्यास ने योग,  शिक्षा,कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट, फोनिक्स यूनिवर्सिटी एवं डॉ यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट एवं आयोजक मंडल और संयोजक संजय वत्स का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

हिन्दी English