ऋषिकेश : सोनी की हत्या करने वाला अभियुक्त सुमित गिरफ्तार

दोनों की एक बेटी भी है, मायका पक्ष ने लगाया था दहेज़ हत्या का आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व  मृतका सोनी की हत्या करने वाले अभियुक्त पति सुमित पुत्र विनोद निवासी निकट मार्डन स्कूल जाटव बस्ती रेलवे रोड थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून  को गिरफ्तार किया गया । ऋषिकेश कोवाली प्रभारी निरीक्षक, कैलाश चन्द्र भट्ट के मुताबिक,  दिनांक 19.11.2025 को वादी  उमेश कुमार पुत्र  छोटे लाल निवासी दुर्गा मन्दिर चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून ने थाना आकर लिखित तहरीर दी थी  कि दिनांक 18.11.2025 को मेरी पुत्री  सोनी को उसके पति सुमित व ससुराल वालो ने दहेज की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर मौत के घाट उतार दिया है. तहरीर के आधार पर तुरन्त थाना ऋषिकेश मे मु0अ0सं0-522/2025 धारा 80(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । आपको बता दें, सोनी के परिजनों ने मारपीट, गाली गलौज और दहेज़ की मांग करने का आरोप लगाया था. और सोनी की दहेज़ हत्या करने का सोनी के परिजनों ने आरोप लगाया था. पुलिस ने सम्बंधित मामले में मुक़दमा भी दर्ज कर लिया था. पुलिस पीएम रिपोर्ट  का भी इन्जार कर रही थी.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने प्रगति मैदान नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आयोजित उत्तराखंड दिवस में किया प्रतिभाग
मृतका सोनी
गिरफ्तारी का विवरण-
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये. आदेश के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर शक्रिय  किये गये एवं थाना क्षेत्र मे अभियुक्त के पते पर दबिश दी गयी तो अभि0 उक्त पते पर  नही मिला. अभि0 की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गयी. अभि0   नहीं मिला.  परशुराम चौक पहुँच कर पूर्व में शक्रिय  किये मुखबिर द्वारा आकर बताया गया कि, साहब जिस सुमित जाटव को आप तलाश कर रहे हैं.  वह अभी पुराना रेलवे स्टेशन  पर खडा है, जिसने सफेद रंग की हाईनेक व काले रंग का टाउजर पहना है और कही जाने की फिराक में है, अगर आप जल्दी करोगें तो पकडा जा सकता है, मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 23.11.2025 को समय 16.40 बजे  अभियुक्त सुमित उपरोक्त को  पुराना रेलवे स्टेशन मन्दिर के पास खाली ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।
पुलिस टीम –
1-उ0नि0खिलेश बिष्ट
2- का0 697 रूपेश कुमार नि

Related Articles

हिन्दी English