ऋषिकेश : सोनी की हत्या करने वाला अभियुक्त सुमित गिरफ्तार
दोनों की एक बेटी भी है, मायका पक्ष ने लगाया था दहेज़ हत्या का आरोप

ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व मृतका सोनी की हत्या करने वाले अभियुक्त पति सुमित पुत्र विनोद निवासी निकट मार्डन स्कूल जाटव बस्ती रेलवे रोड थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया । ऋषिकेश कोवाली प्रभारी निरीक्षक, कैलाश चन्द्र भट्ट के मुताबिक, दिनांक 19.11.2025 को वादी उमेश कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी दुर्गा मन्दिर चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून ने थाना आकर लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक 18.11.2025 को मेरी पुत्री सोनी को उसके पति सुमित व ससुराल वालो ने दहेज की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर मौत के घाट उतार दिया है. तहरीर के आधार पर तुरन्त थाना ऋषिकेश मे मु0अ0सं0-522/2025 धारा 80(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । आपको बता दें, सोनी के परिजनों ने मारपीट, गाली गलौज और दहेज़ की मांग करने का आरोप लगाया था. और सोनी की दहेज़ हत्या करने का सोनी के परिजनों ने आरोप लगाया था. पुलिस ने सम्बंधित मामले में मुक़दमा भी दर्ज कर लिया था. पुलिस पीएम रिपोर्ट का भी इन्जार कर रही थी.




