अभिनेता अरबाज खान ने किया सम्मानित ऋषिकेश निवासी युवा उद्धमी सुमित चोपड़ा को, जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • बॉलीवुड अभिनेता अरबाज़ ख़ान ने किया सम्मानित, ऋषिकेश का नाम किया रोशन

नई दिल्ली : ऋषिकेश के युवा उद्यमी सुमित चोपड़ा, जो ड्रेसहाला वर्कवियर (Dresshala Workwear) के संस्थापक हैं, को “Outstanding Contribution in Healthcare Uniform Innovation” के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें 26 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल, द्वारका में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज़ ख़ान द्वारा प्रदान किया गया।इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से हेल्थकेयर, मेडिकल और इनोवेशन क्षेत्र से जुड़ी अनेक हस्तियाँ उपस्थित रहीं।सुमित चोपड़ा के इस सम्मान से न केवल उनका बल्कि पूरे उत्तराखंड, विशेषकर ऋषिकेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।

अवेयर मिलने के बाद सुमित चोपड़ा बोले – “यह सम्मान देश के सभी हेल्थकेयर हीरोज़ को समर्पित है”पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सुमित चोपड़ा ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए बहुत बड़ा गौरव का क्षण है। Dresshala Workwear का विज़न शुरू से यही रहा है कि जो डॉक्टर, नर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स दिन-रात हमारी सुरक्षा करते हैं, उन्हें भी ऐसी यूनिफॉर्म मिले जो न केवल आरामदायक हो बल्कि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करे।यह पुरस्कार उन्हीं सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित है जिन्होंने हमारे उत्पादों पर विश्वास जताया।”—

ALSO READ:  ऋषिकेश: स्वामी माधवाश्रम  महाराज  का आठवां निर्वाणोत्सव बड़े ही श्रद्धा भक्ति से मनाया गया

भारत की पहली लैब-टेस्टेड एंटीमाइक्रोबियल यूनिफॉर्म बनाने वाला ब्रांड-Dresshala Workwear भारत का पहला ऐसा ब्रांड है जिसने लैब-टेस्टेड एंटीमाइक्रोबियल स्क्रब्स और डॉक्टर कोट्स को डिज़ाइन और निर्मित किया है।इन उत्पादों का परीक्षण Biotech Testing Services LLP, Mumbai द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानक AATCC-100 के तहत किया गया है।इन यूनिफॉर्म्स में उपयोग की गई विशेष “Antimicrobial Fabric Technology” से बैक्टीरिया की वृद्धि को 99.5% तक रोकने में सहायता मिलती है, जो 100 वॉश तक प्रभावी रहती है।फैब्रिक का मिश्रण 65% पॉलिएस्टर, 31% विस्कोस और 4% स्पैन्डेक्स का है, जिससे यह टिकाऊ, मुलायम और आरामदायक बनती है।

ऋषिकेश से शुरू हुआ सफर, अब बन रही है राष्ट्रीय पहचानसुमित चोपड़ा ने ऋषिकेश में चोपड़ा यूनिफॉर्म्स के रूप में अपना सफर शुरू किया था। आज उनके द्वारा स्थापित ड्रेसहाला वर्कवियर न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी हेल्थकेयर यूनिफॉर्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान बना रहा है।

ALSO READ:  मधुबन आश्रम में   गोवर्धन पूजा का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास से मनाया गया

ड्रेसहाला का लक्ष्य है—“Protecting the Protectors” अर्थात् उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जो हमारी रक्षा करते हैं।कंपनी वर्तमान में डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल स्टाफ के लिए 20+ रंगों में स्क्रब्स,Resident Pro (Short) और Legacy (Long) जैसी दो कैटेगरी में डॉक्टर कोट्स उपलब्ध करा रही है।—

“ड्रेसहाला वर्कवियर” के संस्थापक सुमित चोपड़ा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर “हेल्थकेयर यूनिफॉर्म इनोवेशन अवार्ड”Dresshala Workwear की सभी यूनिफॉर्म्स अब देशभर में ऑनलाइन उपलब्ध हैं।ग्राहक आसानी से वेबसाइट www.dresshala.com के माध्यम सेअ पने मनपसंद Antimicrobial Scrubs और Doctor Coats का ऑर्डर दे सकते हैं।कंपनी का लक्ष्य आने वाले समय में सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और निजी हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी के माध्यम से इस तकनीक को और बड़े स्तर पर पहुँचाना है।–

📍 कंपनी के बारे में जानकारी:

ड्रेसहाला वर्कवियर (Dresshala Workwear)
कोठारी मार्केट, पुष्कर मंदिर रोड, ऋषिकेश – 249201 (उत्तराखंड)
📞 +91 9719015850
📧 [email protected]
🌐 www.dresshala.com

Related Articles

हिन्दी English