यूपी : सुल्तानपुर में मेनका संजय गाँधी ने जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के साथ 201 वर-वधू को क्या दिया आशीर्वाद..जानिए..
घर मे अगर औरत खुश रहती है तो पूरा घर लक्ष्मी के साथ भर जाता है : मेनका संजय गाँधी

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अपने दौरे के तीसरे और अंतिम दिन पूर्व मंत्री/सांसद मेनका संजय गाँधी ने जिला पंचायत परिसर में हो रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के साथ 201वर-वधू को फूलों फलो और खुश रहने का आशीर्वाद दिया।यहां अपने संबोधन में वर पक्ष को इंगित करते हुए कहा हम सब मंच पर बैठे लोग लड़की की तरफ से है।आप सब बहू को बहुत प्यार व इज्जत के साथ हमेशा रखना।औरत खुश रहती है तो पूरा घर लक्ष्मी के साथ भर जाता है।उन्होंने वधू को भी हिदायत दी की अपनी सास सहित पूरे परिवार को अपनी सेवा से खुश रखना।आपको बताते चलें सामूहिक विवाह समारोह में पहुँचीं मेनका गाँधी ने वैवाहिक मंच से कहा कि मैने 30 साल पहले पीलीभीत में 1000 लोंगो की शादी कराई थी।मैं मुख्यमंत्री की आभारी हूं कि उन्होंने प्रदेश में सामूहिक विवाह के रिवाज की शुरुआत की है।इससे बहुत सारे गरीबों का जीवन बना है।मैं चाहती हूं जब भी आऊँ हर बार ऐसा ही करूं।आज को जिला पंचायत परिसर में 198 हिन्दू तथा 3 मुस्लिम जोड़ों की विधि- विधान से विवाह संपन्न हुआ।
इसके बाद सांसद उत्तम सिंह के गांव महमूदपुर में वृहद कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं।इस दौरान सांसद ने मझवारा – धनपतगंज में अजय सिंह के भाई सुशील सिंह के निधन व धनपतगंज बाजार निवासी शिव प्रसाद अग्रहरि के हार्ट अटैक से हुए निधन पर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।इसके पूर्व सांसद ने जनता दरबार में सैकड़ों फरियादियों की समस्या के समाधान के साथ जिले व उत्तर प्रदेश के पीआरडी जवानों की समस्या के समाधान के लिए लखनऊ में पीआरडी के ज्वाइंट डायरेक्टर अशोक कुमार कनौजिया से वार्ता की।उन्होंने सांसद को 1महीने में समाधान कराने का भरोसा दिया।इसके बाद सांसद ने अस्वस्थ चल रहे भाजपा के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी के आवास पर जाकर का हाल-चाल जाना।
सांसद के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.एम.पी. सिंह,डाॅ सीताशरण त्रिपाठी,प्रतिनिधि रणजीत कुमार,आनन्द द्विवेदी, आलोक आर्या,विजय सिंह रघुवंशी,ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह,योगेन्द्र प्रताप सिंह,प्रात्येश सिंह बंटी,चन्दर प्रताप सिंह,काली सहाय पाठक,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल,राम अभिलाष सिंह,इन्द्रदेव मिश्रा संतोष दूबे मौजूद रहे।