यूपी : कोशिश है.. सुल्तानपुर यूपी का सबसे सुन्दर शहर बने : मेनका संजय गाँधी
सांसद ने 2•71 किमी• लंबी एवं 67•39 करोड़ की फोरलेन व सांसद निधि से बनने वाली 43 सड़कों की दी सौगात..किया शिलान्यास..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के अन्तिम दिन जिलेवासियों को टेढुई से गोलाघाट तक फोर लेन सड़क की सौगात दी।सांसद श्रीमती गांधी ने टेढुई तिराहा पर 2•71 किमी• लंबी एवं 67•39 करोड़ की लागत से बनने वाली फोरलेन व सांसद निधि से बनने वाली 43 सड़कों के शिलापट का बटन दबाकर शिलान्यास किया।यहाँ पर संबोधित करते हुए सांसद ने कहा सड़कें विकास का आईना होती है।उन्होंने कहा हमारा सुल्तानपुर यूपी का सबसे सुन्दर शहर बने लगातार प्रयास कर रही हूं।पर्यावरण प्रेमी सांसद मेनका संजय गांधी ने पीडब्लूडी के इंजिनियर्स को इमली आदि पुराने पेड़ो को बिना काटे फोरलेन सड़क बनाने की हिदायत दी है।उन्होंने मंच से सहयोग के लिए एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व शहर विधायक विनोद सिंह का आभार जताया।