सुल्तानपुर (यूपी) : बीएसएनएल अप्रैल माह में मनाएगा उपभोक्ता सेवा माह…जानिये

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • सुल्तानपुर में  16, 22, 25 और 30 अप्रैल को लगेगा कैम्प…ले सकते हैं उपभोक्ता लाभ 
सुल्तानपुर :  (दीपांकुश चित्रांश) : भारत  संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अब उपभोक्ताओं के हितार्थ “उपभोक्ता सेवा माह” मनाने चल रहा है। माह अप्रैल 2025 को “उपभोक्ता सेवा माह” के रूप में मनाया जा रहा है। उप महाप्रबंधक सुनील कुमार चौहान ने बताया कि उपभोक्ताओं के संचार आवश्यकताओं को एक ही स्थान पर समाधान करने `के लिए सुल्तानपुर और अमेठी जनपद मुख्यालय के अलावा जनपद के विभिन्न तहसीलों में स्थित दूरभाष केन्द्रों पर विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें बिलिंग की शिकायत,कटे हुये पुराने एफ़टीटीएच नंबरों को पुनः जोड़ने,नए एफ़टीटीएच ग्राहकों का पंजीकरण कर कनेक्शन देने, प्लान बदलने,एफ़टीटीएच की बिलिंग,स्पीड,आदि की शिकायत का निस्तारण किया जाएगा ।उप महाप्रबंधक  चौहान ने बताया कि मोबाइल सेवाओं की कॉल ड्रॉप समस्या का समाधान करने/ सिम बदलने,नए सिम खरीदने, 4 जी सिम अपग्रेड करने आदि के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उपभोक्ता इन कैंपों के जाकर इस सुअवसर का लाभ उठा सकते हैं। कैंप आयोजन स्थल और तिथि का विवरण साझा किया है।उन्होंने बताया कि 16अप्रैल को सुल्तानपुर उपभोक्ता सेवा केंद्र,22अप्रैल को कादीपुर दूरभाष केंद्र,25अप्रैल को जगदीशपुर एरिया (जिया दूरभाष केंद्र) तथा 30 अप्रैल को अमेठी दूरभाष केंद्र पर कैम्प लगाकर उपभोक्ता को लाभ पहुँचाया जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English