सुल्तानपुर : राजस्व संग्रह अमीन संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के समक्ष रखीं संग्रह अमीनों की समस्याएं।सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर :जिले की तहसीलों में तैनात राजस्व संग्रह अमीनों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष भृगु देव तिवारी, जिला मंत्री रामनिरंजन के अगुवाई में दर्जनों की संख्या में संग्रह अमीनों ने जिला अधिकारी महोदय को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।
आपको बता दें,बकाया वसूली धनराशि तहसील मुख्यालय पर जमा करने की व्यवस्था,वसूली के अतिरिक्त अमीनो से कोई अन्य कार्य ना लेने,संग्रह अमीन के जर्जर कार्यालय के मरम्मत के कार्य,संग्रह कार्यालयों को कम्प्यूट्रीकृत करने,संग्रह अमीनो को शस्त्र लाइसेंस दिलाने,वेतन संबंधी विसंगतियों को दूर करने,अस्थाई रूप से कार्यरत संग्रह कर्मियों को नियमित करने,समस्त तहसीलों में बंदीगृह की व्यवस्था करने जैसी कई समस्याओं को ज्ञापन में दर्शाया गया है।