सुल्तानपुर : बोरे में मिली लाश के पीछे तन्त्र मन्त्र का ममला…मृतक के बेटे ने लगाया आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से है,सोमवार की रात बोरे में मिली लाश के पीछे का सच बेहद डरावना है ! तन्त्र विद्या से अपने पिता के मरने से बदले की आग में जल रही थी महिला।मृतक के पुत्र ने धनाऊ और उसके पति जगदीश को कोतवाली देहात थाने में नामजद किया है।आरोप है कि महिला ने अपने पति जगदीश के साथ ईंट से कूचकर की थी निर्मम हत्या. सम्बंधित मामले में मृतक के बेटे ने मामला दर्ज करवाया है.जिसमें आरोप लगाया है बेटे ने.

ALSO READ:  आबकारी ऋषिकेश का छापा दो जगह, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

यह थी खबर..

(11/04/2022)बोरे में लाश भरकर फेंकने जा रहे थे बाइक सवार,सामने से आ रही बाइक से भिड़ने पर गिर गई डेड बॉडी,मृतक शारदा प्रसाद दुबे करते थे तन्त्र मन्त्र,मृतक के बेटे तीर्थराज दूबे ने की पहचान,कोतवाली देहात के छतौना गांव निवासी बुजुर्ग की हत्या कर शव को फेंकने के दौरान हुई घटना,लगातार हो रही हत्याओं से फैली थी दहशत,उधर नहर में बोरे में बह कर जा रहे शव के दूसरी घटना के मामले में जांच चल रही है,लंभुआ पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

आपको बता दें कोतवाली देहात पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक कब्जे में ली है, खुलासे के लिए पुलिस दो बाइक सवारों की खोज कर रही है।जांच में पता चला है की हत्यारों ने सिर पर गंभीर वार कर हत्या की है।रक्त रास्ते मे बहने पाए इसके लिए कातिलों ने सिर को पॉलिथीन से लपेट पर बोरी में डाल दिया था।बाइक से शव गिरने वाले स्थान का बरसड़ा का जांच टीम ने निरीक्षण किया है।

Related Articles

हिन्दी English