यूपी : सुल्तानपुर में निजी नर्सिंग होम की स्टॉफ नर्स ने नर्सिंग होम की क्लिनिक में किया सुसाइड.. पुलिस ने बताया मामला संदिग्ध..

गभड़िया क्षेत्र स्थित सरदार नर्सिंग होम की क्लिनिक पर हुई है घटना..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एक निजी हॉस्पिटल पर कार्यरत नर्स ने डॉक्टर के क्लिनिक के पीछे पैथोलॉजी विभाग में फंदे से लटकर जान दे दिया। हॉस्पिटल में जैसी ही ये खबर सामने आई तो हड़कंप मच गया आनन- फानन में नर्स के परिजन हॉस्पिटल के क्लिनिक पहुंचे और रोना-पिटना मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि कोतवाली नगर स्थित गभड़िया मोहल्ले में सरदार नर्सिंग होम है। जहां उस समय सनसनी फैल गई जब यहां की एक स्टॉफ नर्स ने हॉस्पिटल के पैथोलॉजी के अंदर ही कमरा बंदकर फांसी लगा लिया। इसकी सूचना जब डॉक्टर मकसूद सरदार को हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़वाया। तो फंदे से झूलती हुई नर्स को देखकर सभी हतप्रभ रह गए। डॉक्टर मकसूद सरदार ने बताया गभड़िया मोहल्ले की आंचल बानो मेरे हॉस्पिटल में पिछले चार-पांच साल से ड्यूटी कर रही थी। लड़की काम अच्छा कर रही थी,आज सुबह आई और कुछ टाइम बाद पीछे रूम में गड़बड़ कर ली,हमने जाकर देखा दरवाजा दोनों लॉक था। हमने उसके घर वालों को बुलाया और पुलिस को इन्फ़ॉर्म किया। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो वो हैंग की हुई थी।

ALSO READ:  एम्स ऋषिकेश में "अंतरिक्ष में मानव" विषय पर वेबिनार का आयोजन, विशेषज्ञों ने की अंतरिक्ष कार्यक्रम में चिकित्सा पेशेवरों की भूमिका पर चर्चा

मृतक आंचल की मां ने कहा की कोई बात नहीं हुई। घर से सुबह खा-पीकर आई है अच्छे से। यहां हॉस्पिटल में भी चार साल से आ रही है। डॉक्टर साहब ने हमें जानकारी दी आज। इस मामले में नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि मामला संदिग्ध है जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी परिवार से कोई तहरीर भी नहीं मिली है।

ALSO READ:  यूपी में बर्ल्ड फ्लू की पुष्टि के बाद देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट, DM ने ली अहम बैठक

Related Articles

हिन्दी English