सुलतानपुर : एमएलसी चुनाव की तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी की गईं, चुनाव मैदान में सपा भाजपा समेत 4 प्रत्याशी
सुल्तानपुर : खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एमएलसी चुनाव की तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं,पुलिस उप महा निरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव मैदान में सपा भाजपा समेत 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।अमेठी और सुलतानपुर जिले के 28 मतदान केंद्रों पर कल चुनाव सम्पन्न कराये जाएंगे।आपको बता दें जिले में मतदान के लिये कुल 15 केंद्र बनाये गए हैं,सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान सम्पन्न करवाया जायेगा।मतदान केंद्र और आस पास सुरक्षा के भी व्यापक इंतजामात रहेंगे,वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाये जाने के निर्देश दिए गए हैं।