यूपी : जानिए क्यों..दिल्ली तिहाड़ जेल से सुलतानपुर एमपी- एमएलए कोर्ट लाये गए राज्यसभा सांसद संजय सिंह..
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में दर्ज हुआ राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ दिल्ली की तिहाड़ जेल से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सुल्तानपुर लाये जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लगा रहा। सुबह सदभावना एक्सप्रेस से उतरने के बाद उन्हें जिला सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। दीवानी न्यायालय परिसर सुरक्षा घेरे में तब्दील रहा।दरसल आपको बताते चलें दिल्ली तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा घेरे में सदभावना एक्सप्रेस से संजय सिंह बुधवार को सुल्तानपुर स्टेशन पहुंचे। जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें जिला सत्र न्यायालय सुल्तानपुर लाया गया। एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश योगेश यादव की कोर्ट में सांसद संजय सिंह पेश किए गए। इस दौरान उनके अधिवक्ता मदन सिंह की तरफ से बयान दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई गई।
गौरतलब हो कि तत्कालीन शाहगंज चौकी प्रभारी की तहरीर पर नगर कोतवाली में इनके खिलाफ अभियोग सन 2008 में पंजीकृत किया गया था। 98 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था,जबकि वर्तमान में 16 अभियुक्तों की मौत हो चुकी है। लगभग सभी अभियुक्तों के बयान दर्ज हो चुके थे। इसी परिपेक्ष में आज सांसद संजय सिंह का बयान दर्ज हुआ है।