सुल्तानपुर :सांसद मेनका संजय गाँधी का तीन दिवसीय दौरा आज से, एमएलसी चुनाव में करेंगी मतदान

ख़बर शेयर करें -
सुल्तानपुर :  खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से है जहाँ विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव के लेकर वोट डाले जाएंगे।इसी समय पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर आज 9 अप्रैल को दिल्ली से फ्लाइट द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी। मेनका संजय गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा सुल्तानपुर आवास पर पहुंचेंगी।
मेनका संजय गांधी सुल्तानपुर पहुँचकर जिला पंचायत परिसर स्थित मतदान केंद्र पर शहर विधायक विनोद सिंह के साथ पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को मतदान करेंगी। तत्पश्चात गांधी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की सांसद गांधी 10 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन-चौपाल आयोजित कर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगी।सांसद मेनका संजय गांधी 10 व 11 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन-शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।
गांधी 11अप्रैल को पूर्वाह्न 10:00 बजे  सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। मेनका संजय गांधी लखनऊ में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एवं अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की विकास योजनाओं पर चर्चा कर प्रस्ताव देंगी।

Related Articles

हिन्दी English