यूपी : सुल्तानपुर में मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुआ अंकुरण परिवार..मिला सम्मान..जानिए..

मानसिक विक्षिप्त बच्चों को भोजन करवा कर मनाया मकरसंक्रांति का पर्व..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ मकर संक्रांति के अवसर पर अंकुरण फाउंडेशन परिवार नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुआ तत्पश्चात अंकुरण परिवार मानसिक विक्षिप्त बच्चों को भोजन करवा कर मकरसंक्रांति के पर्व को मनाया।आपको बताते चलें अंकुरण टीम द्वारा भाईं/अमेठा स्थित मानसिक दिव्यांग विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को मकरसंक्रांति के अवसर भोजन (खिचड़ी) करवाया गया,अपने बीच अंकुरण परिवार को पाकर मानसिक दिव्यांग बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा,बच्चों के भोजन की व्यवस्था अंकुरण परिवार के वरिष्ठ सदस्य बजरंग विक्रम सिंह ( संतोष सिंह राइडर) के द्वारा उनके पिता जी के स्मृति में किया गया था,कार्यक्रम में मो आरिफ खान,जितेंद्र श्रीवास्तव, आदर्श सिंह, प्रतीक सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, संतोष सिंह, युवराज सिंह, गौरव श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव,आकर्षण यादव आदि लोग मौजूद रहे।सीताकुंड स्तिथ चित्रगुप्त धाम परिसर में कायस्थ समाज द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में भी अंकुरण परिवार शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई,भोजन प्रसाद वितरण में अंकुरण के युवा साथियों ने कमान संभाल रखी थी।युवा कसौधन समाज कुशभवनपुर सुलतानपुर के तत्वाधान में आयोजित भजन संध्या एवं सामूहिक खिचड़ी भोज व महर्षि कश्यप जी की आरती के अनावरण में भी अंकुरण फाउंडेशन परिवार सम्मिलित हुआ जहाँ अंकुरण परिवार द्वारा समाज मे किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के चलते अंकुरण टीम को सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

हिन्दी English