यूपी : गड्ढों में तब्दील हो चुकी सुल्तानपुर जिले की कटका-मायंग रोड निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन..
प्रशासन के पास फंड न हो तो हम सभी चंदा एकत्रित कर बनवाएंगे रोड : सौरभ मिश्र



खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ जन सरोकार समिति के बैनर तले कटका मायंग रोड,बाबूगंज वल्लीपुर जोड़ने वाली ध्वस्त रोड के संबध में सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने आए जन सरोकार समिति के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि कटका खानपुर बाजार से मयांग जाने वाली रोड इस समय बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। आने जाने वाले यात्रियों को भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आलाधिकारियों से गुहार लगाने पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन के पास फंड न हो तो हम सभी चंदा एकत्रित करके रोड बनवा सकते हैं। 1 महीने के अंदर अगर रोड का नवीनीकरण नहीं शुरू हुआ तो अब आने वाले समय में उग्र आंदोलन के लिए हम सब बाध्य होंगे और इसका जिम्मेदार सुल्तानपुर का प्रशासन खुद होगा।इस मौके पर उपस्थित जन सरोकार का समिति के महामंत्री सूरज विश्वास ने कहा कि बाबूगंज से वल्लीपुर जोड़ने वाली रोड का यही हाल है।तो वही दूसरी तरफ सत्य क्रांति पार्टी अयोध्या मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि अब सब्र का बाध्य टूट चुका है आलाधिकारियों को जनता की जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।