यूपी : सुल्तानपुर जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा हनुमान मंदिर प्रांगण में चलाया गया स्वच्छता अभियान..

आनन्द द्विवेदी व धर्मेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में चलाया गया स्वच्छता अभियान..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ  भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी व भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में हनुमान मंदिर में साफ सफाई किया गया,स्वक्षताअभियान के बारे में बातचीत करने पर जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी ने बताया इसका उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना कचरा मुक्त वातावरण बनाना शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।स्वक्षता अभियान के जिला प्रमुख/जिला उपाध्यक्ष भाजपा आनंद द्विवेदी ने बताया कि 22 जनवरी तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सभी मंदिरों को साफ सफाई कर विधिवत्त साज सज्जा किया जाएगा तथा सभी मंदिरों पर पूजा अर्चना के साथ-साथ संस्कृत कार्यक्रम एवं LeD के माध्यम से अयोध्या धाम श्री राम मंदिर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण क्षेत्र वासियों को दिखाया जाएगा।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री आशीष सिंह रानू,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुण जायसवाल , गिरीश मिश्रा सभासद पयागीपुर, किसान मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष, किसान मोर्चा लोहरा मऊ मंडल अध्यक्ष विनोद मिश्रा, मनोज पाठक,राजू मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा,प्रदीप पांडे,अवधेश शास्त्री, सुनील पाठक के साथ साथ दर्जनों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English