यूपी : सुल्तानपुर में देव पुरोहित महासभा के आयोजन मे सम्पन्न हुआ नव कुंडीय महायज्ञ..गूंजे प्रभु श्री राम के जयकारे..
बनारस से आये पुरोहितों ने की प्रभु श्रीराम महाआरती.. महा आरती में शामिल हुए हजारों रामभक्त..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अयोध्या में सोमवार को होने वाले राम मंदिर में नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सुल्तानपुर में देव पुरोहित महासभा के संयोजन मे नव कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया,बनारस से आये पुरोहितो ने प्रभु श्रीराम की महा आरती का प्रदर्शन किया । स्थानीय सभासद दिनेश चौरसिया ने सभी को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।बताते चले प्रभु राम का महोत्सव मनाने के लिए देव पुरोहित महासभा के संरक्षक आचार्य माता प्रसाद तिवारी अध्यक्ष प्रवीण तिवारी व संयोजक अनिल द्विवेदी ने देव पुरोहित महासभा के दर्जनों आचार्य के साथ मिलकर चौक में नव कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया। जिसमें शहर के सैकड़ो गण मान्य महिलाएं व बच्चों ने भाग लिया।
डॉक्टर विजय बहादुर तिवारी, गार्गी तिवारी,सभासद दिनेश चौरसिया दीपंकुश चित्रांश राजदेव शुक्ल,गौरव श्रीवास्तव रितिक, रामानंद मिश्र आदि ने हवन पूजन कर प्रभु श्री राम की आरती उतारी,यहाँ मुख्य पुरोहितों में महंत भगवत दास पुरानी हनुमान गढ़ी रोहित मिश्रा अयोध्या से पधारे भागवत आचार्य सुरेंद्र शास्त्री शाहगंज चौराहा स्थित बैजू शाह मंदिर के आचार्य भागवत आचार्य पंडित बृजेश शास्त्री समेत दर्जनों आचार्य ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया,यहां आचार्य गण मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन हवन का कार्यक्रम संपन्न कराते नजर आए,भक्ति गीतों व संगीत के धुन पर जागरण सम्राट धर्मेंद्र पांडेय अंकुर तिवारी आदि की टीम ने लोगों में भक्ति भाव भरा देर शाम बनारस से आये पुरोहितों ने प्रभु श्री राम व बाबा विश्वनाथ की महा आरती उतारी ।
यहां वरिष्ठ भाजपा नेता रूपेश सिंह,जिला प्रचारक आशीष जी भी आरती में शामिल हुए वही संगठन की ओर से 1001 दीपों की व्यवस्था की गई थी जिसके साथ शहर के नागरिक आरती में शामिल हुए,चौक क्षेत्र का माहौल राम मय रहा,यहां प्रमुख रूप से कमलेश वर्मा संगीता शुक्ला पूनम अग्रहरि महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा निषाद समेत दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।