सुल्तानपुर: गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कॉंग्रेस शासनकाल में महंगाई डायन थी अब भाजपा के लिए डार्लिंग बन गई है: अभिषेक सिंह राणा

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट
सुल्तानपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने अचानक हुई गैस के दामों में वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सड़को पर जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया,एवं भाजपा सरकार द्वारा कमर्शियल गैस व घरेलू गैस के बढ़ाए गए दामों को वापस लेने की मांग की गई। प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी अनीस खान की मौजूदगी व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में भारी संख्या में कांग्रेसी हाथ में महंगाई और सरकार के खिलाफ़ नारे की तख्तियां व खाली सिलेंडर लेकर सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला कार्यालय से लाल डिग्गी चौराहा डाकखाना चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे जहां मुख्य गेट पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करने लगे जिससे कलेक्ट्रेट में आवागमन ठप हो गया,
इसी बीच प्रदर्शन के कारण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की गाड़ी बाहर सड़क पर फस गयी, बाद मे उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक व क्षेत्राधिकारी नगर दया कर कांग्रेसियों का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया बताते चलें कि बीते दिनों भाजपा सरकार द्वारा कमर्शियल गैस 350 घरेलू गैस 50 रुपए प्रति सिलेंडरों में बढ़ोतरी की गई थी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहां कि 2014 के पहले कांग्रेस शासनकाल में गैस सिलेंडरों ₹400 का था. तब उसे महंगा बताकर भाजपा के नेता प्रदर्शन करते थे, आज उनकी सरकार ने उसी गैस सिलिंडर को 1150 के ऊपर पहुंचा दिया है। उन्होने कहां कि होली के समय में जब पहले से लोग घटी आमदनी से पीड़ित हैं, बेरोजगारी से पीड़ित हैं, सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है, ऐसे समय में महंगाई की मार से लोगों को परेशान करना, दिखाता है कि भाजपा सरकार किस कदर क्रूर और निर्मम हो गई है। प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी अनीस खान ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई घटाने का वादा कर सत्ता पाने वाले लोग आज दिन प्रतिदिन दाम बढ़ाकर जनता की जेब को लूट रहे,ऐसी धोखेबाज भाजपा सरकार कभी भी जनता के हित में नहीं हो सकती। आगामी चुनाव में ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर सबक सिखाने की जरूरत है।



