सुल्तानपुर : चलेगा बुलडोजर अमृत सरोवर के अवैध कब्जे दार माफियाओं पर:केशव प्रसाद मौर्य
सुल्तानपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सुल्तानपुर आगमन के दौरान अमृत सरोवर के अवैध कब्जे दार माफियाओं पर बुलडोजर चलाने और गरीबों का आशियाना बनाकर उन्हें स्थानांतरित करने की बात कही। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए हार का चौका लगाने की बात कहते हुए चुटकीले अंदाज में तंज कसा।
दरसल आपको बता दें डिप्टी सीएम केशव मौर्या आज दोपहर लगभग 11:30 बजे पुलिस लाइन हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों ने फूल माला देकर उनका स्वागत किया। शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार बुधवार की दोपहर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्रीयों ने कतार बद्ध होकर उनका अभिनंदन किया। मंच पर क्रम से उन्होंने विशेष अतिथियों और ख्याति प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया, हौसला अफजाई की।डिप्टी सीएम ने सुल्तानपुर की ख्याति प्राप्त नृत्यांगना अन्नया श्रीवास्तव, जिले की बेटी/आईएएस अरीबा नोमान, डॉ एएन सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक मुनेंद्र मिश्रा, अंकित अग्रहरि, डॉ रवि वर्मा, क्रीड़ा में कोमल यादव को खेलरत्न, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव को रक्तदान के लिए किया सम्मानित। नशा उन्मूलन में पवित्र सक्सेना को सम्मानित कर हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने मंच से कांग्रेस समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।
कांग्रेस के कार्यकाल में 100 में से 15 रुपए लाभार्थी के पास पहुंचते थे और हमारी सरकार में शत-प्रतिशत पैसा लाभार्थियों के पास जा रहा है। पूर्व की सरकार के कार्यकाल में दलालों की तिजोरी में ज्यादातर पैसा योजनाओं का पहुंचता था। पूरी दुनिया में यह माना जाता है कि जो कुछ कर सकता है, भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकता है। दुनिया के शक्तिशाली देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के पीछे पीछे बड़े कार्यक्रमों में चलते देखे जाते हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं । जो लुटेरे और भ्रष्टाचारियों को नियंत्रित करके रखे हुए हैं। केशव मौर्य ने कहा कि जलाशयों पर माफिया कब्जे किए होंगे तो बुलडोजर चलाएंगे गरीब कब्जा किया होगा तो उनके पुनर्वास की कार्यवाही की जाएगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2014 में हारे, 2017 में हारे, 20190में हारे और 2022 में हारे। अब तक वे हार का चौका लगा चुके हैं