सुल्तानपुर : अमेठी से भाजपा के शैलेंद्र प्रताप सिंह की एमएलसी चुनाव में प्रचंड जीत

ख़बर शेयर करें -

सुलतानपुर : एमएलसी चुनाव की मतगणना हुई समाप्त। भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह हुये विजयी। सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति की हुई हार। भाजपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने 1362 मतों से दी सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति को मात।भाजपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह को 2481 तो वही सपा के शिल्पा प्रजापति को 1119 मिले मत।नगर के सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में हुई मतगणना।

Related Articles

हिन्दी English