यूपी : सुल्तानपुर में बाल खीचकर बच्चियों को पीटने वाली प्रधानाध्यापिका फंस गई बुरी तरह..निलंबन के बाद अब मुकदमा भी हुआ दर्ज..
अभिभावक की तहरीर पर मारपीट और SC-ST के तहत दर्ज हुआ केस..बीएसए के आदेश पर हो चुकी है निलंबन की कार्यवाही..

खबर उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर जिले से है,जहाँ बाल खीचकर बच्चियों को पीटने वाली प्रधानाध्यापिका बुरी तरह फंस गई हैं। हलियापुर थाने में अभिभावक की तहरीर पर उनके विरुद्ध मारपीट और एससी- एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है। ऐसे में अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इससे पहले बीएसए के निर्देश पर बीईओ बल्दीराय ने उन्हें निलंबित भी कर दिया है।
आपको बता दें हलियापुर के जरईखुर्द निवासी राजकुमार ने थाने पर तहरीर दी। जिसमें उल्लेख है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय हलियापुर की प्रधानाध्यापिका शशिबाला सिंह पत्नी राजेंद्र प्रसाद सिंह निवासी बवांरोड कुमारगंज अयोध्या ने हमारी पुत्री संध्या को मारापीटा। उसके साथ अनेक बच्चों को डंडे से मारापीटा। वे बच्चों से कमरे में झाड़ू लगवाती,पानी भरवाती और मारती पीटती थी।
उनके अभद्र व्यवहार से संध्या के अलावा,सहरीन बानो,शिवानी, रोशनी,कंचन,राधा,प्रिया,काजल, दिव्या,अजीत कुमार समेत 16 बच्चे शिकार हुए हैं। आरोप ये भी है कि शशि बाला बच्चों को गालियां देती और अभिभावको से अभद्र व्यवहार करती। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरू कर दी है।