यूपी : ATM/BNA मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर पैसों का फ्राड करने के मामले में एक गिरफ्तार.. जानिए

हरदोई जिले का रहने वाला है अभियुक्त,एक लाख कैश भी बरामद..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ साइबर सेल व कूरेभार पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एटीएम/बीएनए मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके भारी मात्रा में पैसों का फ्रॉड करने के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी हरदोई जिले का रहने वाला है। उसके पास से एक लाख रुपए बरामद हुए हैं। सितंबर माह में उसके दो साथियों को 6,50,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था। कंपनी के सहायक मैनेजर सचिन त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।दरसल साइबर सेल प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आज पकड़े गए आरोपी की पहचान अनूप कुमार यादव पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी सराय मारुकपुर थाना सण्डीला जिले हरदोई के रूप में हुई है। उसको संयुक्त टीम ने मुजेश तिराहे से 300 मीटर आगे पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाख रुपये बरामद हुआ है।

ALSO READ:  हरिद्वार में ईको वैन में से अश्लील हरकत करने वालों की पहचान हुई, जल्द होगी अब गिरफ़्तारी, वैन मेरठ से जब्त

 

जानकारी अनुसार आपको बताते चलें करीब दो माह पूर्व 16 सितंबर को इसी मामले में कूरेभार थाना क्षेत्र के मुजेश चौराहे के पास से जयशंकर तिवारी उर्फ सुमन्त तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी फत्तेपुर थाना धनपतगंज व संजीव सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह निवासी भौंसा थाना कूरेभार को गिरफ्तार किया था। जयशंकर ने पुलिस को बताया था कि हमने सिक्योर इंडिया वैल्यू कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी को धमकाने के लिए पिस्टल खरीदी थी। हम एटीएम व बीएनए मशीन के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर काफी रकम पार कर चुके हैं। जिसकी भनक कंपनी के अधिकारियों को लग गई और वे हमसे वसूली करना चाहते थे। इस काम में हमारे साथ संजीव सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह निवासी भौंसा थाना कूरेभार,आशीष पाण्डेय पुत्र सुभाष पाण्डेय निवासी ढखवा कोतवाली नगर सुल्तानपुर, अनूप कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार सराय मारूकपुर संडीला हरदोई और रोहित सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह निवासी कंचन नगर उन्नाव शामिल हैं। पुलिस ने जयशंकर के पास से साढ़े पांच लाख तो संजीव के पास से एक लाख रुपए बरामद किया था। इसके अलावा एक पिस्टल, एक पल्सर बाइक व एक मोबाइल आरोपियों के पास से बरामद किया था।

Related Articles

हिन्दी English