सुल्तानपुर :सड़क दुर्घटना में अयोध्या दर्शन कर तेलंगाना घर लौट रहे 26 यात्री गंभीर रूप से जख्मी, बस और पिक अप की हुई भिड़ंत

ख़बर शेयर करें -

सुल्तानपुर : खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अयोध्या दर्शन कर तेलंगाना स्थित अपने घर लौट रहे 26 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी चलाते समय बस चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर पिकअप से जा टकराया आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के अवसर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।

दरसल हैदराबाद के तेलंगाना जिले के हमम इलाके की एक कालोनी के दो दर्जन से अधिक लोग तीर्थ स्थल गये, अयोध्या और काशी के दर्शन के लिए 10 जून को तेलांगना से निकले थे। यह सभी पिंडदान स्थल गया दर्शन करके 13 जून को अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन पर पहुंचे थे। वहां दो दिन दर्शन पूजन और भ्रमण के बाद बीती देर रात सभी काशी दर्शन पर जाने के लिए निकले थे।श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस सुबह करीब 3:30 बजे सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा के पास पहुंची तो बस ड्राईवर को झपकी आ गई। बस की लखनऊ वाराणसी हाईवे पर रफ्तार भी काफ़ी तेज थी। ऐसे में बस आगे जा रही आम लदी पिकअप में जा भिंडी और बस पर सवार 26 लोग घायल हो गए।आनन-फानन में स्थानीय लोग सभी को लम्भुआ सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सभी को जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया। यहां सभी का इलाज चल रहा है।

ALSO READ:  चरस तस्करी के आरोप में दो अभियुक्त गौरव और साहिल गिरफ्तार

घायलों के नाम-

वेंकटेश बालू पुत्र विचया (76)
आर नारायण पुत्र तेत्पतये (65)
सरस्वती पत्नी रवींद्र राज (60)
वेंकता रामा नाएमा पत्नी फटेशवर (70)
विनिममा पत्नी आर नारायण (60)
जीलीला पत्नी माकुसरेड्डी (60)
सुगनममा पत्नी वेंकटया (70)
विविययम पुत्र वियरैया (75)
कुमारी पत्नी नागेशवर राव (38)
नागेश्वर राव पुत्र कनेनदया (55)
गनानन पुत्री शंकर राव (15)
वेंकटारामा नारममा पत्नी वेंकटशवर (72)
इयरा बाबू पुत्र वेंकटेशवर (45)
अन्न पूर्णा पत्नी विविशयम (65)
रवींद्र राजू पुत्र पिययल राज (65)
वेंकट रमन पत्नी नागेश्वर राव (50)
नागेश्वर राव भदरैया (56)
शाही गणेश पुत्र रामा राव (16)
लक्ष्मी पत्नी  निवास राव (49)
सविता पत्नी रमेश (51)
लक्ष्मी नारायण पुत्र मोहन राव (62)
उपेंद्र पुत्र कोटाया (58)

ALSO READ:  डोईवाला : डॉ. मनमोहन सिंह का निधन देश की राजनीति की एक अपूरणीय क्षति है-मोहित उनियाल

वेंकटया पुत्र एस वेंकटया (60)

Related Articles

हिन्दी English