भाजपा नेताओं ने  क्षतिग्रस्त रेलवे रोड की मरम्मत हेतु अधिशासी अभियंता को सौंपा गया सुझाव, इंटरलॉकिंग टाइल से निर्माण की मांग

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को  लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता कार्यालय में रेलवे रोड की जर्जर स्थिति को लेकर एक भाजपा  का  प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात की गई। प्रतिनिधिमंडल द्वारा अधिशासी अभियंता महोदय से अनुरोध किया गया कि उक्त सड़क की मरम्मत कार्य को शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए। ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी के नेतृत्व में मुलाकात हुई.
मेरे द्वारा सुझाव दिया गया कि यदि इस सड़क का निर्माण इंटरलॉकिंग टाइल से किया जाए, तो इससे स्थानीय नागरिकों को काफी राहत मिल सकती है तथा यह अधिक टिकाऊ और सुरक्षित विकल्प होगा। अधिशासी अभियंता महोदय ने इस सुझाव को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्य आरंभ करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा, वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल गुप्ता,  जिला सोशल मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा, पार्षद राजेश दिवाकर एवं पूर्व पार्षद मित्र शिवकुमार गौतम भी उपस्थित रहे।यह पहल स्थानीय जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, और शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

Related Articles

हिन्दी English