राजकीय चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई सक्शन मशीन,अंग्वाल वेलफेयर सोसाइटी फिर आगे आयी

ख़बर शेयर करें -
  • अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी ने राजकीय चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई सैक्शन मशीन
ऋषिकेश : [मनोज रौतेला]  अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजकीय चिकित्सालय को एक के दौरान सक्शन  मशीन उपलब्ध करवाई गई।मंगलवार को अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजकीय चिकित्सालय में हनुमंत पीठाधीश्वर डॉ  रामेश्वर महाराज की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज  श्री को अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज डिमरी एवं समस्त पदाधिकारी ने  अतिथियों को पुष्पहार  उत्तरीय पहनाकर सम्मानित कर आशीर्वाद  प्राप्त किया.   आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी की संयोजिका सरोज डिमरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रदेश कार्यवाह दिनेश सेमवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके चंदोला, विनोद कोठारी, पूर्व पार्षद रीना शर्मा, ने सैक्शन मशीन उपलब्ध करवाई।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हनुमंत पीठाधीश्वर रामेश्वर दास ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सालय आधुनिक काल चली आ रही है, जिसमें चरक चिकित्सा के दौरान सुषैन वैध की भी रामायण काल में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इस मशीन का गरीबों को भी लाभ मिलेगा.महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने  आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में मातृशक्ति सबसे आगे है वही हमारे उत्तराखंड में सरोज डिमरी  हमेशा निस्वार्थ भाव के साथ गरीब बच्चों की कुष्ठ रोगियों की एवं हॉस्पिटलों में आवश्यक चीजों की मदद निस्वार्थ भाव से कर रही है इससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए.इस अवसर पर दिनेश सती,  संदीप शास्त्री अभिषेक शर्मा,देवदत्त शर्मा, विशेश्वर  गौनियाल, दिनेश मुद्गल, भगवती प्रसाद सेमवाल , लक्ष्मी नारायण , रेखा मिश्रा रजनी कोठारी मनोरमा उनियाल दिनेश कोठारी श्रेष्ठ कठारी ,जगदीश बलूनी, गौरव डिमरी प्रतिभा डिमरी,सहित चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक भी मौजूद थे।
सक्शन मशीन क्या है?
सक्शन मशीन, जिसे एस्पिरेटर के रूप में भी जाना जाता है, एक प्रकार का चिकित्सा उपकरण है जिसका उपयोग मुख्य रूप से किसी व्यक्ति के वायुमार्ग से बलगम, लार, रक्त या स्राव जैसी रुकावटों को हटाने के लिए किया जाता है।
सक्शन मशीन क्या करती है ?
सक्शन मशीन – सक्शन मशीन ऐसे उपकरण हैं जिनका उपयोग किसी व्यक्ति के वायुमार्ग से रक्त, लार, बलगम और उल्टी जैसे पदार्थों को हटाने के लिए किया जाता है। एक पोर्टेबल सक्शन यूनिट फुफ्फुसीय आकांक्षा को रोक सकती है और सांस लेने की सुविधा प्रदान कर सकती है।मशीन एक भौतिक प्रणाली है जो किसी कार्य को करने के लिए बल लगाने और गति को नियंत्रित करने के लिए शक्ति का उपयोग करती है। यह शब्द आमतौर पर कृत्रिम उपकरणों पर लागू होता है, जैसे कि इंजन या मोटर का उपयोग करने वाले, लेकिन प्राकृतिक जैविक मैक्रोमोलेक्यूल्स पर भी, जैसे कि आणविक मशीनें ।

Related Articles

हिन्दी English