पिथौरागढ़ : धारचूला में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान का सफल आयोजन, 1183 लोगों को मिला लाभ

Ad
ख़बर शेयर करें -
धारचूला/पिथौरागढ़ ;  सेवा पर्व पखवाड़ा के अवसर पर स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत आज धारचूला ब्लॉक में स्वास्थ्य एवं बहुउद्देश्यीय वृहद शिविर का सफल आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष शशि थापा, ब्लॉक प्रमुख मंजुला बुदियाल, राज्य जनजाति आयोग के अध्यक्ष अशोक नबियाल, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र बुदियाल, उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा तथा डीपीआरओ हरीश आर्या द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों—बाल रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, नाक-कान-गला, फिजीशियन एवं स्त्री रोग—ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। कुल 1183 मरीजों की जांच एवं परामर्श किया गया।
203 लोगों का ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन एवं शुगर परीक्षण
50 अल्ट्रासाउंड
34 एएनसी
24 खून की जाँच
97 एक्स-रे
8 बलगम जाँच
22 लोगों ने रक्तदान किया एवं 67 ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया
13 दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी हुए तथा 11 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. एस. नबियाल, उप जिला चिकित्सालय धारचूला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुंज्याल, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर  प्रदीप रौतेला सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर की व्यापक व्यवस्थाओं और सेवाओं की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गई।

Related Articles

हिन्दी English