नरेंद्र नगर : माँ पावकी देवी पर्यटन विकास समिति के सौजन्य से पावकी देवी बागी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
नेशनल वाणी डेस्कMarch 10, 2025
ख़बर शेयर करें -
निशुल्क स्वास्थ्य शिवर का सफल आयोजन का आयोजन
120 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया
नरेन्द्र नगर : माँ पावकी देवी पर्यटन विकास समिति के सौजन्य से पावकी देवी बागी में दिनांक 9 मार्च 2025 को सुबह 11बजे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. रमेश सिंह पुंडीर, मां पावकी देवी पर्यटन विकास समिति लोयल दोगी एवं मंडल महामंत्री नरेंद्र नगर ग्रामीण भाजपा ने जानकारी देते हए बताया, शिविर सफल रहा. ग्रामीणों ने अपने स्वास्थय की जांच करायी. पुंडीर के मुताबिक़, ग्रामीणों के स्वास्थ्य और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम रहा है. टीम में ऋषिकेश से डॉ0 पी0 एल0 कपरूवान (बीएएमएस), डॉ वैभवी नैथानी BAMS, मिस्टर रिषभ रेडियो टेक्नोलिस्ट, मिस्टर पंकज नर्सिंग, अर्जुन दवान फार्मासिस्ट, अपनी पूरी टीम के साथ निशुल्क निरिक्षण और दवाइयां प्रदान की गई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला और ताकि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की दिशा में बढ़ सकें। शिविर में 120 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया । पुंडीर के मुताबिक़, सभी दोगी पट्टी वासियों की निरंतर सेवा करने का सौभाग्य मिलता रहे यही कामना करता हूँ। निःशुल्क स्वास्थ्य शिवर में ग्राम प्रधान नाई,पूर्व प्रधान बनेसिंह,पूर्व क्षेत्र पंचायत महिपाल जेठूडी, भजराम भट्ट जी,मोर सिंह पुंडीर,अनिल चौहान प्रधान प्रतिनिधि लोडसी,फोन सिंह राणा, पूर्ण जेठूडी, सुमेद पुंडीर,केवल जेठुडी आदि अन्य ग्रामीण सहयोग करने के लिए उपस्तिथि रहे।