ऋषिकेश: करियर कैंपस के सहयोग से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संयुक्त विश्वविद्यालय करियर फेयर का सफल आयोजन

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में करियर कैंपस के तत्वावधान में श्री पुलकित ओबरॉय के नेतृत्व में संयुक्त विश्वविद्यालय करियर फेयर का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, करियर विकल्पों और भविष्य की संभावनाओं के बारे में सही मार्गदर्शन प्रदान करना था।फेयर में 10 से अधिक प्रमुख विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग करते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न डिग्री कार्यक्रमों, नए शिक्षा क्षेत्रों एवं अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराई। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक सवालों के समाधान प्राप्त किए।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण का केंद्र “असफलता के भय पर विजय” विषय पर आयोजित मोटिवेशनल वर्कशॉप रहा, जिसमें विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बढ़ाने और दृढ़ता विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद आयोजित आस्क मी एनीथिंग (AMA) सत्र में करियर, कोर्स चयन, कौशल विकास और भविष्य की तैयारियों से जुड़े प्रश्नों के विस्तृत उत्तर दिए गए।प्रतिभागी विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, क्वांटम यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, COER, शारदा यूनिवर्सिटी, JBIT, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, SRM यूनिवर्सिटी और हरिद्वार यूनिवर्सिटी शामिल रहीं।
कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने भविष्य के चुनावों को लेकर स्पष्ट दिशा मिली है।इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, अनिल भंडारी,मनोज पंत एवं अन्य अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।



