नरेन्द्रनगर के गुजराडा गाँव की स्थित काफी ख़राब, विस्थापित को कहेंगे तो करेंगे :सुबोध उनियाल


- काफी समय से गुजराडा मार्ग अवरुद्ध होता आया है बारिश में मौसम के ख़ास तौर पर
- बुधवार को मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे गाँव, ग्रामीणों से मुलाकात कर जायजा लिया था नुकसान का
ऋषिकेश :सेवा पखवाड़ा की शुरुवात करते हुए नरेंद्रनगर विधायक और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए एक अहम बात कही. मुनि की रेती स्थित गंगा रिसोर्ट पहुंचे मंत्री वन विभाग की तरफ से सेवा पर्व में शिरकत कर रहे थे. वे यहाँ पर नरेन्द्रनगर के पास वादियों के बीच गुजराडा गाँव का जायजा ले कर सीधे पहुंचे थे. इस दौरान, उन्हूने कहा, गुजराडा गाँव की हालत बहुत खराब है. वहां के लोग चैन से सो नहीं पा रहे हैं. हर बारिश के मौसम उन्हें झेलना पड़ रहा है ये सब. सर्वे रिपोर्ट, परिक्षण के बाद अगर विस्थापित के कहेंगे तो ग्रामीणों को तो करेंगे….आपको बता दें, बारिश के मौसम सबसे ज्यादा ब्लाक यही सडक मार्ग रहता है. कभी मलवा, कभी बोल्डर गिरना, कभी कुछ …ग्रामीण परेशान रहे. मंत्री भी गुजराडा पहुँच जानकारी ली, ग्रामीणों से मिले उसके बाद गंगा रिसोर्ट पहुंचे थे. सेवा पखवाड़ा १७ सितम्बर से २ अक्तूबर २०२५ तक चलेगा. नर्रेन्द्र वन प्रभाग, मुनि की रेती की तरफ से यह आयोजन किया गया था. मंत्री सुबोध उनियाल ने ब्रक्षारोपण भी किया. रुद्राक्ष का पौधा लगाया. उसके बाद हरी झंडी दिखाई स्वच्छता रैली को.

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत-
- सामूहिक स्वच्छता अभियान चलेगा,
- सामुदायिक ब्रक्षरोपण अभियान चलेगा
- एकल प्रयोग प्लास्टिक निषेध
- कचरा अपशिस्ट अभियान और
- कचारा प्रथक्करण जागरूकता अभियान चलाया जायेगा–
इस दौरान समीर सिन्हा, HoFF, मुनि की रेती-ढालवाला नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण, भाजपा, रमेश पुंडीर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती रोशन रतूड़ी, राकेश कुमार पुरी, रीना उनियाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
