यूपी : सुल्तानपुर में सुभासपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस..जानिए..

सुल्तानपुर में विशाल जनसभा का नेतृत्व करेंगे मंत्री ओमप्रकाश राजभर : विनीत सिंह

Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सुभासपा को स्थापित हुए आज 22 वर्ष पूरे होने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय के बगल उमेश मैरेज लॉन में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया।आपको बताते चलें 22 वर्ष पूर्व सन 2002 में आज 27 अक्टुबर के ही दिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की स्थापना हुई थी,पार्टी स्थापना दिवस पर जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि जिले में तेजी से पार्टी में लोग जुड़ रहे हैं,गरीबों,शोषितों और वंचितों के लिए सुभासपा बड़ा कदम उठाने जा रही है।

ALSO READ:  CPI का उत्तराखंड का 2 दिवसीय अधिवेशन ऋषिकेश में, संगठन मजबूत करने और नई कार्यकारिणी के गठन पर फोकस

 

 

उन्होंने आगे कहा कि माननीय मंत्री हमारे नेता जी ओम प्रकाश राजभर के अथक प्रयासों से गरीबों,शोषितों और वंचितों के लिए नई योजना का विस्तार होने जा रहा है इस योजनांतर्गत एक ग्राम सभा से कम से कम 10 से 20 परिवार चनयनित किये जायेंगे वो परिवार ऐसे होंगे जिनको आजादी के बाद से अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल पाया है ऐसे सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।मीडिया से मुखातिब हुए जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में नेता जी ओम प्रकाश राजभर की ताबड़तोड़ जनसभाएं लग रही हैं,इसी क्रम में आने वाली 9 नवम्बर को मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सुल्तानपुर में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई है,इस विशाल जनसभा में लगभग 15 से 20 हजार जन मानस का नेतृत्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर करेंगे।पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर पार्टी की नीतियों पार्टी के विचारों को बताकर जनसभा के लिए आमंत्रित करने का कार्य कर रहे हैं,यही इतना ही नही बल्कि पार्टी के विचारों से जुड़ने वालों की संख्या भी बहुत ही तीव्र गति से बढ़ रही है वो इसलिए कि ओम प्रकाश राजभर ही एक ऐसे नेता हैं जो गरीबों, शोषितों,वंचितों के लिए कहने से ज्यादा करके दिखाते हैं।

Related Articles

हिन्दी English