नई दिल्ली : DUSU में ABVP पैनल से जीत हासिल करने वाले छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की मुलाकात मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से



नई दिल्ली : डूसू में चुनाव में ABVP पैनल से जीत कर आने वाले पदाधिकारियों ने की मुलाकात दिल्ली की मुख्यमत्री रेखा गुप्ता से. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 में @ABVPVoice का परचम लहराने वाले #DUSU के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान, महासचिव कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव दीपिका झा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ऊर्जावान साथियों ने आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में स्नेहिल भेंट की।यह विजय उस परंपरा और संघर्ष का जीवंत प्रतीक है जिसे विद्यार्थी परिषद ने दशकों पहले ‘ज्ञान, शील और एकता’ के मंत्र के साथ स्थापित किया था।यह क्षण मेरे लिए बेहद आत्मीय है। DUSU की अध्यक्षता मेरी यात्रा का ऐसा अध्याय रही है जिसने सेवा और समर्पण की दिशा तय की। आज इन युवाओं में वही ऊर्जा और वही समर्पण दिख रहा है जो मेरी जनसेवा की निरंतर प्रेरणा बना हुआ है।आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। आइए, एकजुट होकर #ViksitDelhi के सपने को साकार करें।