भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कर लौटे छात्र-छात्राओं का हुआ स्वागत

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश-श्यामपुर स्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की ओर से आयोजित अभिनव पहल ‘भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण’अभियान का समापन हुआ। 17 सितंबर को शुरू हुए भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 62 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का एक समूह सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर लखनऊ व अयोध्या के लिए रवाना हुआ था।छात्र छात्राओं ने विभिन्न ऐतिहासिक भवनों, उच्च शिक्षण संस्थानों, उत्तर प्रदेश विधानसभा का भ्रमण एवं अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का दर्शन एवं अवलोकन किया। यात्रा समूह का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज एवं उप प्रधानाचार्य अक्षय चौहान ने किया।कार्यक्रम का संचालन टेक सिंह राणा द्वारा किया गया।उक्त यात्रा में शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान भी सम्मिलित रहे।कार्यक्रम में विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि जब से अपने क्षेत्र के विधायक बने हैं, तब से एक संकल्प लेकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसको अब 6 वर्ष पूरे हो गए हैं।उन्होंने कहा बच्चों को भारत भ्रमण करवाने से उनमें नावाचार की गुणवत्ता आती हैं।कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान,महावीर उपाध्याय प्रबंधक नालंदा शिक्षण संस्थान ,जटे सिंह चौहान प्रधानाचार्य भारती शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल,समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी ,मुकेश धनै ,वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोधा, रामकृष्ण कोठियाल  उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English