छात्रों ने ऋषिकेश कॉलेज परिसर के निदेशक व प्रशासनिक भवन में  बाल्टियों से पानी डाल कर अपना विरोध जताया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  सोमवार  को ऋषिकेश कॉलेज में जल भराव की समस्या को देखते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व छात्र छात्राओ ने ऋषिकेश कॉलेज परिसर के निदेशक व प्रशासनिक भवन में  बाल्टियों से पानी डाल कर अपना विरोध जताया।
छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि विगत कई वर्षों से हम ऋषिकेश परिसर में गार्ड रूम और खेल मैदान में भराव की समस्या को लेकर कुलपति व निदेशक को ज्ञापन देते आ रहे है लेकिन उक्त विषय पर कोई भी कार्यवाही अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा नहीं की गई है आज स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि जल भराव पैरो के घुटनों से उपर तक आ गया है खेल मैदान किसी बड़े तालाब से काम नहीं लग रहा है हमारी लगातार मांग रही है कि इसकी स्थिति में सुधार किया जाए लेकिन हर बार अस्वासन दे कर बात को दबा दिया जाता था लेकिन आज हमने उसी गंदे पानी का उपयोग कर के निदेशक कार्यालय में भरा है ताकि उन्हें भी यहाँ के युवाओं की पीड़ा समझ आ सके यहाँ के गार्ड की तकलीफ़ दिख सके।।
छात्र नेता मानव रावत ने बताया की ऋषिकेश कॉलेज परिसर का मैदान पूरे ऋषिकेश क्षेत्र में सबसे बड़ा मैदान जिसमे शहर के सभी गढ़मान्य व्यक्ति भी आते है एसी जल भराव की स्थिति में उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है क्यों की वह लोग कई वर्षों से इसी खेल मैदान के माध्यम से अपनी शारीरिक व्यायाम करते थे। विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश को इस बारे में कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में जल भराव की समस्या ना हो। हमारा प्रदर्शन करना बिल्कुल सही है कॉलेज परिसर को जल्द से जल्द से खेल मैदान को ठीक करवा देना चाहिए। अगर अभी भी इस विरोध के बाद कार्य नहीं हुआ तो समस्त छात्र छात्राएं इससे भी बड़े आंदोलन के पक्ष में होंगे।इस मौके पर अभिनव जुगरान, गौरव गुप्ता, रिहान बंदोलिया, अभिषेक, विशाल कुमार, राघवेंद्र मिश्र, भूमिका कंडवाल, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English