कोई नहीं है टक्कर में…ऋषिकेश के विद्या मंदिर के छात्रों ने फिर मारी बाजी…6 बच्चे मेरिट में आये…
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के छात्र छात्राओं ने फिर परचम लहराया

- मोटी-मोटी फीस लेने वालों और दिखावा करने वाले कई संस्थानों के लिए विद्या मंदिर एक उदहारण है
- वाकई, कैसे बच्चे को तराशा जाता है विद्या मंदिर से बढ़िया कोई नहीं जानता
- न कोई आगे पीछे…न कोई है टक्कर में है …विद्या मंदिर है विद्या का असली मंदिर ये साबित कर दिया छात्रों ने
ऋषिकेश : टॉप तो विद्या मंदिर का ही करेगा बच्चा…..ये शब्द कई लोगों के मुंह से सुनते आये हैं हम. लेकिन वाकई मंगलवार का दिन मंगल का दिन रहा विद्या के मंदिर के लिए जो है …विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में. इण्टर में वरीयता सूची में तीसरे स्थान में प्रदेश स्तर पर हरीश चंद्र बिजलवांन और आठवें स्थान में दिव्याँशी उपाध्याय ने स्थान प्राप्त किया ।कुल 6 बच्चे विद्यालय से मेरिट में रहे। आपको बता दें, इससे पहले के वर्षों में भी कई बच्चों ने टॉप किया है और कई बच्चे मेरिट में आये हैं विद्या मंदिर के.

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषणा होते ही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ उठी । विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल में वरीयता सूची में आर्यन ने 15 वा स्थान प्रियांशु भट्ट ने 21 वा और कुनाल जाटव ने और गौरव कुमार प्रजापति ने 25वा स्थान प्राप्त किया।वही इण्टर में वरीयता सूची में तीसरे स्थान में प्रदेश स्तर पर हरीश चंद्र बिजलवांन और आठवें स्थान में दिव्याँशी उपाध्याय ने स्थान प्राप्त किया ।कुल 6 बच्चे विद्यालय से मेरिट में रहे।
रिजल्ट आने पर प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी वरीयता सूची में आए छात्र छात्राओं और उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को और उनके अभिभावकों को व विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जो इस बार किसी कारण से सफलता को छू नही पाए वो भी अगली बार परचम लहराने के लिए प्रयासरत रहेंगे. ऐसा मेरा विश्वास है।इस मौके पर बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि कामर्स का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा. हाईस्कूल में सम्मान सहित 62 और इंटर में सम्मान सहित 57 बच्चो ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की ।इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने सभी परिषदीय परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विधार्थियो को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।रिजल्ट आने पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल, गृह परीक्षा प्रभारी प्रमुख रामगोपाल रतूड़ी एवम सहायक परीक्षा प्रभारी कर्णपाल बिष्ट, नंद किशोर भट्ट, रविंद्र सिंह परमार, वीरेंद्र कंसवाल,यशोदा भारद्वाज, रजनी गर्ग और सभी विद्यालय परिवार मौजूद रहा।