पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे कालू सिद्ध मंदिर और लेखक गाँव

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :    पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड के विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 ,10 , 11व 12 के सभी छात्र-छात्राओं सहित शैक्षिक उन्नयन के लिए एक शैक्षिक भ्रमण कल सर्वप्रथम कालू सिद्ध मन्दिर में दर्शन कर लेखक ग्राम पहुंचा जहां पर उन्होंने पुस्तकों से संबंधित लेखक को जो संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त की लेखक ग्राम में नक्षत्र वाटिका, संजीवनी वाटिका, कवि एकांत लेखन संबंधी सभी बातों का विद्यार्थियों ने गहन अध्ययन किया।       अपने संबोधन में बोलते हुए लेखक ग्राम के मैनेजिंग डायरेक्टर चेतन गौड़ ने बतलाया कि हमारे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में नक्षत्र का विशेष महत्व है और यदि हम अपने संबंधित नक्षत्र के अनुसार वृक्ष को लगे उसका पोषण करता है तो उनके जीवन सकारात्मक शक्तियां प्रविष्टि होती है , संजीवनी वाटिका के बारे में उन्होंने बताया कि संजीव वाटिका कोई एक बूटी नहीं अपितु अनेकों प्रकार की औषधीय का एक संग्रह है जिसको हमने एक वाटिका के रूप में स्थापित किया है जिसका ज्ञान होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है ।
अपने संबोधन में विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि इस भ्रमण से हमारे छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ होगा और सभी विद्यार्थी यहां से कुछ ना कुछ आवश्यक सीख कर जाएंगे कुछ चाहे वह पुस्तकालय के विषय में हो क्योंकि यहां का जो पुस्तकालय है अपने में काफी विशाल है और दोनों प्रकार की वाटिका है जीवन में अपना अमूल्य स्थान रखती हैं ।        इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता विजयपाल सिंह, सुरेश बलोदी ,अनूप वशिष्ठ, ललित मोहन जोशी, हरेंद्र सिंह राणा , सुशील रावत ,श्रीमतीज्योति किरण लोहानी,  नीरज करनवाल ,अनामिका रावत, रेखा पवार,  शीला राणा , मोनिका रौतेला, सुशील सैनी,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, सुनीता पवार  सरोज लोचन, बी. एड प्रशिक्षुक नीरज , मानसी , ज्योति सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English