केंद्रीय विद्यालय (KV)के बच्चों ने किया सुल्तानपुर का नाम रोशन, पूरे देश में हासिल किया दूसरा स्थान
दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट-
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सुलतानपुर से है जहाँ सीबीएसई इंटरमीडिएट के घोषित हुए परिणाम में केंद्रीय विद्यालय सुल्तानपुर के आकाश वर्मा ने 500 में 499 अंक प्राप्त करके देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।इसी विद्यालय के हर्षवर्धन सिंह ने भी 500 में 491 अंक प्राप्त करके सुल्तानपुर जिले का नाम रोशन किया है। सफल हुए दोनों मेधावी छात्र अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को देते हैं। आकाश वर्मा ने जेईई मेंस की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है तो वही हर्षवर्धन सिंह ने एनडीए की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है।
देश के दूसरे टॉपर रहे आकाश वर्मा ने बताया कि हमारे शिक्षकों ने कोरोना संकटकाल के बावजूद भी हमारी शिक्षा पर गंभीर रहे, लॉकडाउन के समय में हमें ऑनलाइन शिक्षा मिली जिससे हमारी शिक्षण कार्य की तारतम्यता कभी बाधित नहीं हो पाई, आकाश ने बताया कि आईआईटी से बीटेक करना चाहता है। वही हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि हमारे लिए हमारे क्लासेज व शिक्षक ही प्रेरणा स्रोत बने रहे, उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर किए गए शिक्षण प्रबंधन के कारण ही हमें सफलता मिली है, हर्षवर्धन ने एनडीए की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है वह सैन्य अधिकारी के रूप में देश की सेवा करना चाहता है।हर्षवर्धन के पिता शिक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस में शिक्षकों के द्वारा प्रत्येक विषय के वीडियो यूट्यूब पर लोड किए गए जिससे बच्चों के पढ़ाई की निरंतरता बनी रही। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को कभी अपने बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए बच्चा जो बनना चाहता है उसी की तरफ उन्हें प्रेरित करना चाहिए।