सुरकंडा माता के दर्शन के लिए निकले  ऋषिकेश आवास विकास विद्या मन्दिर कक्षा 9 के विद्यार्थी

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कक्षा 9 के विद्यार्थियों का सुरकुंडा माता दर्शन हेतु   ऋषिकेश आवास विकास विद्या मन्दिर का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण
  • ऋषिकेश का प्रतिष्ठित विद्यालय है सरस्वती विद्या मंदिर, आवास विकास कॉलोनी में है  विद्यालय 
  • मुख्य अतिथि शंभू प्रसाद चमोला, अजीत पाल सिंह बिष्ट, आशुतोष शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बसों को प्रस्थान कराया
ऋषिकेश:सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 9 के विद्यार्थियों को सुरकुंडा माता के पावन दर्शन हेतु एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजा गया। विद्यालय की तीन बसें लगभग 120 विद्यार्थियों के साथ प्रातः रवाना हुईं। मुख्य अतिथि शंभू प्रसाद चमोला, अजीत पाल सिंह बिष्ट, आशुतोष शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बसों को प्रस्थान कराया।प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण विद्यार्थियों के मानसिक, नैतिक एवं सांस्कृतिक विकास में अत्यंत उपयोगी होते हैं। मुख्य अतिथि शंभू प्रसाद चमोला ने विद्यार्थियों को सुरक्षित यात्रा, अनुशासन एवं सकारात्मक सीख का संदेश देते हुए पर्वतीय संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्राओं का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर सतीश चौहान, अजीत रावत, पंकज मिश्रा, राजेश शर्मा, नेहा मालयान सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे। विद्यार्थियों में सुरकुंडा माता दर्शन के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।

Related Articles

हिन्दी English