नंदनी फाउंडेशन ऋषिकेश के द्वारा द्वितीय निशुल्क शैक्षिक भ्रमण के लिए नौनिहाल हुए रवाना
ऋषिकेश :इसे कहते हैं सच्ची सेवा……….दिनांक 6 दिसंबर 2024 को नंदनी फाउंडेशन ऋषिकेश के द्वारा द्वितीय शैक्षिक भ्रमण वर्ष 2024 मे उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा में ससम्मान सहित उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को दिनांक 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक सात दिवसीय निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण हेतु दिल्ली, जयपुर, आगरा, मथुरा, वृंदावन, भेजा जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य ससम्मान उत्तीर्ण छात्र छात्राएं कक्षा से बाहर जाकर शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से प्रकृति और मनुष्य के सह- सम्बन्धों को बेहतर तरीक़े से समझने के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक,शैक्षणिक, ऐतिहासिक धरोहर, दैवीय स्थलों का ज्ञान प्राप्त कर सके. छात्र छात्राओं को विषयवस्तु से जोड़ना और उसमें विस्तार करना शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है।
नंदनी फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन समाज में गरीब कन्याओं के विवाह के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए कार्य करता है, साथ ही गरीब मेधावी छात्र छात्राओं को निशुल्क शैक्षणिक भ्रमण करवाता है जिसे विगत वर्ष से शुरू किया गया है।इस वर्ष 20 छात्र छात्राओं एवं उनके साथ चार शिक्षक संजीव कुमार उपाध्याय, श्रीमती सुशीला बड़थ्वाल, शकुंतला आर्य , राजीव कुमार को भेजा गया है। इस अवसर पर आदरणीय हर्षवर्धन शर्मा जी, पूज्य महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज ,सम्मानित वरुण शर्मा जी,आदरणीय प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी, डा सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।