टिहरी: ऋषिकेश से छात्र नेता पहुंचे कुलपति से मिलने बादशाहीथौल सौंपा ज्ञापन, अपनी मांगों को लेकर

ख़बर शेयर करें -

चंबा/ऋषिकेश :  श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस की समस्याओं को लेकर छात्र नेता वाइस चांसलर से मिलने मुख्य कैंपस बादशाहीथौल टिहरी पहुंचे। इस दौरान अपनी प्रमुख मांगों को लेकर वाइस चांसलर पीपी ध्यानी को ज्ञापन सौंपा गया ऋषिकेश परिसर और छात्रों की समस्या को लेकर।

ALSO READ:  श्रीमद्भागवत गीता व कृष्ण का जीवन कहता है, आप कोई भी हों, संसार में आए हैं तो संघर्ष हमेशा रहेगा-यशोमती प्राण

गुरुवार को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथोल टिहरी गढ़वाल में कुलपति  को पण्डित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर (पीजी कॉलेज) में हो रही निम्न समस्याओं से अवगत कराया –

1. विषम सेमेस्टर के परिक्षा परिणाम में त्रुटि के संशोधन के सम्बंध में
2. विश्वविद्यालय परिसर में कर्मचारियों की पूर्ति के सम्बंध में।

ALSO READ:  मूल्या गाँव के पास वाहन गिरा अलकनंदा नदी में, SDRF ने शव बरामद किया

छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद कुलपति पीपी ध्यानी ने जल्द ही इन समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया है। आपको बता दें, छात्र नेता राजू सरकार और पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सागर चौधरी पहुंचे थे मिलने।

ज्ञापन कॉपी-

Related Articles

हिन्दी English